काल

काल का मतलब है खाली या शून्य। काल का शाब्दिक अर्थ है मृत्यु समय। मृत्यु होने पर जैसे मनुष्य संसार को खाली कर देता है उसी भाँति काल है। काल प्राय: ताल चक्र के मध्य में रहता है। कुछ अपवाद छोड़कर जैसे रूपक ताल में खाली पहली मात्रा पर होती है। खाली के बाद जो ताली आती है वह पहली, दूसरी, तीसरी इस प्रकार इसका क्रम रहता है।

No comments:

Post a Comment