ताल का अर्थ है ताली देना। दूसरे अर्थ में ताल निश्चित समय चक्र का नाम है। जैसे - ताल तीनताल या त्रिताल में ताल 3 हैं इसका अर्थ यह है कि इसके 16 मात्रा के समय चक्र में 3 स्थानों पर ताली देते हैं। पहली, पांचवी तथा तेरवीं मात्रा पर ताली दी जाती है। जबकि नौवीं मात्रा पर खाली अथवा काल होता है। खाली के बाद जो ताली आती है वह पहली, दूसरी, तीसरी इस प्रकार इसका क्रम रहता है।
No comments:
Post a Comment