लय

लय किन्ही दो मात्राओं के बीच कि समयावधि को कहते हैं। लय तीन प्रकार की होती हैं - विलंबित-लय, मध्य-लय एवं द्रुत-लय। ताल के निश्चित् समयचक्र में सुनिश्चित् गति अर्थात् लय से किन्चित् भी न चूकते हुए सम पर अचूक आना, ताल और लय की कसौटी है।

No comments:

Post a Comment